PM Narendra Modi Ram Navami pray Rameshwaram Ramanathaswamy Temple Pamban Bridge.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे. ब्रिज के चालू होने तमिलनाडु में रेल संपर्क बढ़ जाएगा क्योंकि यह नवनिर्मित पुल रामेश्वरम को पंबन द्वीप के जरिए भारत की मुख्य भूमि से जोड़ता है.

आधुनिक तरीकों से बनाया गया पंबन ब्रिज 2.10 किलोमीटर लंबा है और यह 6 अप्रैल से चालू हो जाएगा. पंबन ब्रिज ब्रिटिश काल के पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जिसका इस्तेमाल एक सदी से भी अधिक समय तक किया गया. नए पुल को आधुनिक डिजाइन से तैयार किया गया है और यह 72.5 मीटर लंबे जहाजों को गुजरने के लिए खुद को ऊपर उठाने में सक्षम भी होगा. इससे समुद्री जहाज भी आसानी से आ जा सकेंगे.

रामेश्वरम का विश्व प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु में रामेश्वरम द्वीप पर स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है.

पीएम मोदी ने 2019 में रखी थी आधारशिला

रामनवमी से पहले प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी देश श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले हैं. वह 2 दिन (4 और 5 अप्रैल) के लिए श्रीलंका में रहेंगे. वहां से लौटने के अगले दिन ही पीएम मोदी पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने साल नवंबर 2019 में इसकी आधारशिला रखी थी. लेकिन कोरोना की वजह से ब्रिज के निर्माण कार्य शुरू होने में देरी हुई.

पंबन ब्रिज देश का पहला वर्टिकल सी ब्रिज है. यह ब्रिज पुराने ब्रिज की जगह लेगा. पुराना ब्रिज साल 1914 में बनाया गया था. तब से लेकर यह ब्रिज रामेश्वरम और मुख्य भूमि के बीच संपर्क का एकमात्र साधन हुआ करता था. पुराना ब्रिज बेहद खास था क्योंकि यह देश का पहला समुद्री पुल भी था.

साल 2022 में बंद कर दिया गया था पुराना ब्रिज

100 साल से भी ज्यादा समय तक यह ब्रिज स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों के लिए जीवन रेखा बना हुआ था. हालांकि गुजरते वक्त के साथ यह कमजोर होता गया. खारे पानी की वजह से ब्रिज काफी कमजोर होता गया और फिर इसे साल 2022 में बंद कर दिया गया.

ब्रिटिश दौर में पंबन ब्रिज का निर्माण कार्य कराया गया और यह साल 1914 में बनकर पूरा हुआ था. इसे बनाने में करीब 14 साल लगे और यह उस समय इसे इंजीनियरिंग क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि माना गया था.

इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवंबर 2024 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज” के बारे में पोस्ट किया था. तब उन्होंने अपने सिलसिलेवार कई पोस्ट में ब्रिज के बारे में काफी जानकारी दी थी.

Leave a Comment